तीसरा वनडे जीत नंबर-1 बन सकती है टीम इंडिया
नई दिल्ली
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 12 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं रायपुर में हुए सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने कीवियों को एकतरफे मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया था. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 24 जनवरी (मंगलवार) को इंदौर में खेला जाएगा.
अब वनडे में भी नंबर-1 बनने का चांस
भारतीय टीम सीरीज भले ही जीत चुकी है, लेकिन तीसरे मुकाबले को वह कतई हल्के में नहीं लेना चाहेगी. यदि टीम इंडिया तीसरा वनडे मुकाबला जीत जाती है तो वह इस सीरीज में कीवी टीम का सफाया कर देगी. इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी पहले स्थान पर आ जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम के लिए तीसरा वनडे मुकाबला काफी अहमियत रखता है. आपको याद दिला दें कि भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में पहले ही से पहले नंबर पर है. वहीं टेस्ट रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर विराजमान है.
भारत के फिलहाल 113 रेटिंग अंक
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज टीम इंडिया के पास अभी 113 रेटिंग है. अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला जीतती है तो वह 114 रेटिंग अंकों के साथ स्पष्ट रूप से शीर्ष पर पहुंच जाएगी. वही इंग्लैंड की टीम 113 अंक लेकर दूसरे स्थान पर खिसक जाएगी. जबकि न्यूजीलैंड 111 अंकों के चलते ऑस्ट्रेलिया के बाद चौथे स्थान पर खिसक जाएगा.
टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज करके न्यूजीलैंड को वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान से हटा दिया था. दूसरे वनडे मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड 115 रेटिंग अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर था, जबकि इंग्लिश टीम 113 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमशः 112 और 111 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-3 और नंबर-4 पोजिशन पर थे. फिर दूसरे वनडे मैच के बाद न्यूजीलैंड दूसरे नंबर फिसल गया. वहीं इंग्लैंड पहले और भारतीय टीम दूसरे पोजिशन पर आ गई. फिलहाल भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड तीनों के ही 113 रेटिंग अंक हैं.