November 26, 2024

राशिद खान ने रच दिया इतिहास, मात्र 24 साल की उम्र में कर दिखाया ये कमाल

0

 नई दिल्ली 

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने साउथ अफ्रीका में जारी टी20 लीग में इतिहास रच दिया है। प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में तीन विकेट लेकर उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 500 से अधिक विकेट चटकाए हैं, मगर राशिद ने तो यह कारनामा मात्र 24 साल की उम्र में कर दिखाया। अगर वह ऐसे ही खेलते रहे तो अगले कई सालों में कई और रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।
 
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ब्रावो के नाम है। ब्रावो ने 556 मैचों में 614 शिकार किए हैं, वहीं राशिद खान ने अपने 371वें मैच में 500 विकेट का कीर्तिमान छुआ। उनके अलावा इस सूची में सुनील नरेन (474), इमरान ताहिर (466) और शाकिब अल हसन (436) मौजूद हैं। राशिद इसी के साथ 500 टी20 विकेट अपने नाम करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बने।
 
राशिद खान के टी20 करियर पर एक नजर डालें तो 368 पारियों में उन्होंने यह 500 विकेट 18.10 की औसत और 6.30 की इकॉन्मी के साथ चटकाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 17 का रहा। राशिद ने अपने टी20 करियर में 9 बार चार या उससे अधिक विकेट लिए हैं, वहीं 4 बार उन्होंने 5विकेट हॉल लिए हैं।
 
हालांकि उनके इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में राशिद एमआई केपटाउन की कप्तानी कर रहे हैं। प्रिटोरिया कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए एमआई की पूरी टीम 130 रनों पर ही सिमट गई। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *