सूर्यकुमार यादव बने साल के ICC T20 Cricketer ,महिलाओं में मैक्ग्रा को मिला पुरस्कार
दुबई
भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने साल 2022 का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैक्ग्रा को 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार मिला है।साल 2022 में सूर्यकुमार ने 31 टी20 मैच में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे।वह एक साल के अंदर टी20 में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इस साल उनके बल्ले से 68 छक्के निकले। सूर्यकुमार एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने पिछले साल दो शतक और नौ अर्धशतक लगाए।
पूरे साल छाए रहे थे सूर्यकुमार यादव
साल 2022 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 31 मैच में 1164 रन बनाए थे, जो करीब 47 की औसत से आए थे. इस दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा था. जो किसी भी प्लेयर से कहीं ज्यादा था. सूर्यकुमार यादव किसी भी एक कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बने थे.
सूर्यकुमार यादव एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। सूर्यकुमार यादव ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 68 छक्के लगाए। यह इस फॉर्मेट में एक साल में लगाए जाने वाले सबसे ज्यादा छक्कों की संख्या है। भारतीय बल्लेबाज ने टीम के लिए पूरे साल अहम भूमिका निभाई। सूर्यकुमार यादव ने दो शतक और नौ अर्धशतक बनाए।
साल 2022 पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव के नाम रहा था, उन्होंने इस दौरान 68 छक्के जड़े थे. किसी भी प्लेयर द्वारा टी-20 फॉर्मेट में एक कैलेंडर ईयर में जड़े गए यह सबसे ज्यादा छक्के थे. सूर्या ने कई मैच में अकेले दम पर टीम इंडिया के लिए पूरा गेम ही पलट दिया.
सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल टी-20 रिकॉर्ड
45 मैच, 43 पारी
1578 रन, 46.41 औसत
180.34 स्ट्राइक रेट, 3 शतक
142 चौके, 92 छक्के
टी-20 में सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
• 117 बनाम इंग्लैंड, 2022
• 112* बनाम श्रीलंका, 2023
• 111* बनाम न्यूजीलैंड, 2022
टी-20 फॉर्मेट में छाए हिन्दुस्तानी
आईसीसी ने हाल ही में टी-20 टीम ऑफ द ईयर का भी ऐलान किया था, जिसमें भारत की ओर से तीन खिलाड़ी शामिल थे. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या इस टीम का हिस्सा थे. बता दें टीम इंडिया की इस वक्त आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 टीम है. बीते दिन न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारत वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 बन गया है.
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 में सूर्या ने इस फॉर्मेट में अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही सूर्यकुमार आईसीसी टी20 मेंस बैटर रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे। उनकी इन्हीं उपलब्धियों की वजह से आईसीसी ने उन्हें आईसीसी टी20 मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा है।