November 25, 2024

71 रुपये का निवेश और मैच्योरिटी पर पाए 48 लाख, जानिए इस पॉलिसी के बारे में सबकुछ!

0

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाल ही में अपना नया प्रीमियम  इंडाउमेंट प्लान (New Premium Endowment) पेश किया है. इस प्लान के तहत सिंगल निवेश का विकल्प दिया जाता है. यह एक ऐसी योजना है, जिसमें 71  रुपये का निवेश करके मैच्योरिटी पर 48 लाख रुपये पा सकते हैं. यह प्लान रेगुलन इनकम (Regular Income Plan) और टर्म के आखिरी में एकमुश्त अमाउंट के लिए डिजाइन की गई है.

LIC की यह योजना आपके कर्ज का बकाया, बच्चों के शिक्षा की आर्थिक मदद और भविष्य की जरूरतों को पूरा करती है. इसके अलावा, टैक्स बेनेफिट (Tax Benefits) और बीमा कवर (Bima Cover) का भी लाभ दिया जाता है. साथ ही यह प्लान लोगों को हाई रिटर्न (High Return) भी देता है. यह प्लान छोटा निवेश करने के साथ ही आपको एक बड़ा मुनाफा देगी.

कौन ले सकता है यह प्लान

LIC के नए प्रीमियम बंदोबस्त प्लान को लेने के लिए कुछ जरुरी योग्यता होनी चाहिए. इस योग्यता के बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इस प्लान को 8 साल की उम्र से लेकर 55 साल की उम्र तक खरीदा जा सकता है. वहीं इस पॉलिसी के टर्म की बात करें तो 12 साल से 35 साल तक है. इसमें कम से कम सम एश्योर्ड 1 रुपये हैं, जबकि अधिकत की कोई सीमा नहीं है.

71 रुपये निवेश करके मिलेंगे 48 लाख रुपये

अगर कोई निवेशक 18 साल की उम्र में 35 साल वाला टर्म प्लान इस योजना के तहत चयन करता है तो उसे 26,534 रुपये सालाना 10 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के लिएन निवेश करना होगा. दूसरे साला से यह प्रीमियम 25,962 हो जाएगी. ऐसे में हर दिन के हिसाब से आपको 71 रुपये के आसपास निवेश करना होगा. मैच्योरिटी पर आप 48 लाख रुपये पा सकते हैं.

कहां से ले सकते हैं यह प्लान

कोई भी निवेशक LIC के नजदीकी कार्यालय पर जाकर इस पॉसिली के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकता है. यहां आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इसके बाद आप अपने सुविधा के अनुसार, जितना चाहें, उतना अमाउंट निवेश कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *