November 25, 2024

फिलिस्तीन के जेनिन कैंप में हिंसा, इजराइल के सैनिकों ने 9 लोगों को किया ढेर

0

फिलिस्तीन 
 
फिलिस्तीन के जेनिन शहर में स्थित जेनिन कैंप में हुई हिंसक झड़प में 9 फिलिस्तीन के लोगों के मारे जाने की खबर है। मृतकों में बुजुर्ग महिला भी शामिल है। गुरुवार को जेनिन रिफ्यूजी कैंप में हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद इसराइल की सेना की गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई। वेस्ट बैंक में हुई छापेमारी में इस साल अभी तक 29 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। इजराइल की सेना का दावा है कि उनकी तरह किसी को चोट नहीं आई है फिलिस्तीन रेड क्रेसेंट का कहना है कि इजराइल के सैनिकों ने जेनिन कैंप में स्वास्थ्य कर्मियों का पहुंचना तक असंभव कर दिया था, यहां पर 4 लोगों की हालत बहुत ही गंभीर थी। इजराइल के सैनिकों ने जेनिन सरकारी अस्पताल में आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसकी वजह से बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
 
वहीं इजराइल की सेना ने इन दावों को खारिज किया है कि निर्दोष फिलिस्तीन के लोगों को मारा गया है। इजराइल की सेना का कहना है कि हम जेनिन में आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रहे थे, ये आतंकी इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन के हैं। इस ऑपरेशन में 3 आतंकी मारे गए हैं। फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह युनाइटेड नेसंश और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है कि वह इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और बच्चों, महिलाओं और युवाओं को सुरक्षा मुहैया कराएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *