November 25, 2024

अमीर बने घर में होगी धन की वर्षा,राशिनुसार घर में रखें इनमें से कोई एक चीज

0

प्रत्येक ग्रह और राशि के लिए एक विशेष बिंदु होता है. इसी बिंदु से वो राशि और ग्रह नियंत्रित होते हैं. इसे उस राशि की चाबी भी कहा जा सकता है. अगर उस राशि की चाबी या मुख्य बिंदु से संबंधित चीजों को घर में रख लिया जाए तो जीवन की तमाम समस्याओं का अंत हो सकता है. हर मोर्चे पर सफलता मिल सकती है. ये सामान्यतः साधारण वस्तुएं ही होती हैं और इनका विशेष प्रयोग व रखरखाव अद्भुत होता है.

राशिनुसार घर में रखें ये चीजें

मेष राशि- ताम्बे की प्रतिमा या सिन्दूर भरा मिट्टी का दीपक
वृष राशि- दक्षिणावर्ती शंख
मिथुन राशि- कांच के पात्र में क्रिस्टल बाल
कर्क राशि- सीप और कौडियां
सिंह राशि- लाल वस्त्र या लाल वस्त्र में लिपटी सुपारी
कन्या राशि- जनेऊधारी शिव लिंग या शिव जी का पत्थर
तुला राशि- श्री यंत्र
वृश्चिक राशि- शीशी या कांच में भरा हुआ गंगाजल
धनु राशि- गोमती चक्र या पंचमुखी रुद्राक्ष
मकर राशि- घोड़े की नाल
कुंभ राशि- सफेद पत्थर की मूर्ति
मीन राशि- समुद्री नमक या नमक का ढेला

अगर राशि मालूम नहीं तो क्या करें?
अगर आपको अपनी मूल राशि के बारे में जानकारी नहीं है तो ऐसी स्थिति में कुछ खास चीजों को घर में रख लेना उचित होता है.

स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए- शंख और शीशे में भरा हुआ जल
धन और आर्थिक लाभ के लिए- श्री यंत्र
एकाग्रता के लिए- पीले या हरे रंग का क्रिस्टल पिरामिड
संतान प्राप्ति के लिए- बांसुरी या बाल कृष्ण की मूर्ति
घर में सुख शांति के लिए- कमरे के हर कोने में कांच की छोटी-छोटी प्यालियों में नमक

वस्तुओं को रखने के नियम
ये वस्तुएं या तो सुबह के वक्त रखी जाएंगी या फिर शाम के समय. इन्हें पहले दूध या जल से शुद्ध कर लेना चाहिए. बार बार इनका स्थान बदलना ठीक नहीं होता है, इसलिए इन्हें उचित स्थान पर ही रखना चाहिए. बेहतर होगा कि पूजा या धन के स्थान पर ही रखें. बेडरूम में कांच की चीजें या शंख रखने से बचें. यहां मादक पदार्थों का सेवन भी न करें. पूर्णिमा और अमावस्या के दिन इन वस्तुओं की साफ सफाई और पूजन करें. विशेष परिस्थितियों में इन्हें प्रयोग भी किया जा सकता है.

ये उपाय भी देंगे अच्छा परिणाम
घर की सफाई और धुलाई में नमक मिले पानी का प्रयोग करें. घर के प्रत्येक कमरे में सुबह शंख बजाएं. चावल बनाते समय उसमे इलाइची के दाने या तुलसी के पत्ते डालें. अगरबत्ती या सुगंधित पदार्थ का प्रयोग घर के हर कोने में करें. बेहतर होगा कि अगरबत्ती जलाने के बाद पलंग के नीचे रख दी जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *