मुरैना में एयरफोर्स के सुखोई-30 और मिराज विमान हुए क्रैश
मुरैना
मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, दोनों विमानों ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। मुरैना के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए।
मुरैना के डीएम ने जानकारी दी है कि हादसे वाली जगह के पास से दो पायलट्स को रेस्क्यू किया गया है। ये दोनों पायलट घायल हैं, उन्हें ग्वालियर शिफ्ट किया जा रहा है। तीसरे पायलट को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। प्रशासन और डिफेंस की टीमें घटना स्थल पर मौजूद हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक सुबह पहाड़गढ़ क्षेत्र के लोगों को जंगल में तेज आवाज के साथ धमाका सुनाई दिया। जब लोग मौके पर पहुंचे तो फाइटर प्लेनो में आग लगी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए पुलिस व प्रशासन के अफसर पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहाड़गढ़ क्षेत्र में पहले भी दो मिराज फाइटर प्लेन क्रेश हो चुके हैं।
पहाड़गढ़ से करीब पांच किमी दूरी निरार रोड पर मड़वाली माता के पास सुखोई 30 और मिराज फाइटर प्लेन क्रेश हो गए। इस घटना में एक की मौत और दो के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
बताया जाता है कि सुखाेई और मिराज के बीच भिड़ंत हुई। इसके बाद एक विमान से दो पायलेट पैराशूट से उतरते हुए लोगों को दिखाई दिए। साथ ही एक के बाडी पार्ट मौके पर बिखरे हुए भी दिखे।
हादसे से जुड़े अपडेट्स
सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने दोनों लड़ाकू विमानों के पायलटों के बारे में पूछा है। साथ ही वे पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि सुखोई-30 में दो पायलट और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट में एक पायलट था।
भरतपुर में भी प्लेन क्रैश
इससे पहले राजस्थान के भरतपुर में एक विमान क्रैश (Plane Crash in Bharatpur) होने की खबरें सामने आई हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस विमान को वायुसेना का फाइटर जैट बताया जा रहा है लेकिन भरतपुर के डीसी आलोक रंजन ने इसे चार्टर्ड विमान बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर में हुआ हादसा जिले के पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास गिरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विमान में हवा में ही आग लग गई थी। विमान हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार पहाड़गढ़ के मंदिर के जंगल के पास बहुत तेज धमाके के साथ एक विमान क्रैश हुआ। धमाका इतना तेज था कि लोगों का कहना है कि घर के दरवाजों की खिड़कियां हिल गई। विमान क्रैश होते समय गांव के लोगों ने पैराशूट की मदद से उतरते हुए देखा गया है। घटना की जानकारी लगते ही पहाड़गढ़ के पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। घटना के कुछ मिनटों बाद मौके पर एयरफोर्स के अफसर भी आ गए। बताया जा रहा है मौके पर विमान में सवार एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षिप्त हालत में पड़ा हुआ देखा गया है। पुलिस फोर्स वन सेना के जवानों ने पूरा एरिया सील कर लोगों के लिए प्रतिबंधित किया है।
सीएम शिवराज ने जताया दुख
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है ‘मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।’