भारत पर्व में कलाकारों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
उत्कृष्ट विद्यालय में भारत पर्व का कार्यक्रम गरिमापूर्वक सम्पन्न हुआ
डिंडौरी
जिले में जिला प्रशासन के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में भारत पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत पर्व में स्वराज संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग म.प्र.के कलाकारों और डिंडौरी जिलें के स्थानीय कलाकारों के द्वारा देशभक्ति और लोकगीत पर आधारित कार्यक्रमों की प्र्रस्तुति दी गई। विधायक ओमकार सिंह मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, कलेक्टर विकास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने माॅं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एसडीएम बलवीर रमण, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान, राघवेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी पुरूषोत्त्म राजपूत सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला जनसम्पर्क कार्यालय डिंडौरी के द्वारा भारत पर्व के अवसर पर शासन की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रर्दशनी लगाई गई। विकास-प्रदर्शनी का कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अवलोकन किया।
30 जनवरी को शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखा जाएगा
डिंडौरी संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा 30 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे देश में शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, उनकी स्मृति में कार्य और अन्य गतिविधियों को रोककर दो मिनट का मौन रखने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके तहत जिले में मौन धारण कर शहीद दिवस को मनाया जाएगा।