विकास यात्रा के लिए वार्डवार तथा ग्रामवार कार्य योजना बनाएं : पूर्व मंत्री शुक्ल
रीवा
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में श्री शुक्ल ने कहा कि विकास यात्रा 5 फरवरी को संत रविदास के पूजन-अर्चन से आरंभ होगी। यात्रा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में नलजल योजनाओं तथा अन्य निर्माण कार्यों का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया जाएगा। विकास यात्रा के लिए शहरी क्षेत्र में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामवार कार्ययोजना बनाएं। विकास यात्रा के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी अवश्य कराएं। हितग्राहियों से संवाद करके उनसे योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लिया जाएगा। पूर्व मंत्री ने बैठक में उपस्थित हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को सिविल लाइन में स्वीकृत पार्क का निर्माण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार विकास यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। अधिकारियों और कर्मचारियों की ग्रामवार ड्यूटी लगाई जा रही है। यात्रा के दौरान अधिकारी विभागीय योजनाओं तथा उपलब्धियों की भी जानकारी आमजनता को देंगे। विकास रथ के माध्यम से भी शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा ने नगर निगम क्षेत्र में विकास यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में नगर निगम के स्पीकर श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अमित सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। क्रमांक-336-336-तिवारी-फोटो क्रमांक 11 संलग्न है।