September 23, 2024

शासकीय विद्यालय कुम्हारी कला में शहीद मनोज को दी गई श्रद्धांजलि

0

जैजैपुर

शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारी कला के होनहार छात्र रहे स्वर्गीय शहीद मनोज कुमार बरेठ जो 80 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नया बस स्टैंड जगदलपुर छ.ग. में पदस्थ होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए  11जनवरी 2014 को ग्राम तड़कवाड़ा थाना तोंगपाल जिला सुकमा छत्तीसगढ झीरम घाटी में नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।शहीद मनोज कुमार बरेठ की शहादत को याद करते हुए 74 वे गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की पावन बेला पर शाला प्रांगण में उनके तैल चित्र पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, थाना प्रभारी बाराद्वार, शिक्षक गण, शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, गांव के गणमान्य नागरिक, पंचायत प्रतिनिधियों एवं शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा शहीद मनोज कुमार बरेठ अमर रहे, अमर रहे के नारों से आसमान गूंजता रहा।इस अवसर पर बालमुकुंद बरेठ सुखेंन प्रसाद बरेठ, दूज राम बरेठ, रामफल चौहान, गौरीशंकर साहू, राजाराम बरेठ, रामविलास बरेठ, जयसिंह राज, वरिष्ठ नागरिक दामोदर बरेठ, साधराम गबेल, पंचायत सचिव फिरनलाल राज, बाराद्वार थाना प्रभारी एवं आरक्षक साथ ही शाला के प्रधान पाठक एसके रजक, इतवारी लाल साहू, राजकुमार साहू, गोपीराम बरेठ, बृजकिशोर राठौर, सुधेश सिंह चंदेल, रवि सिंह कंवर,मीनकेतन पटेल, एवं श्रीमती सोनकुंवर भैना आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *