September 23, 2024

ग्राम पंचायत भाऊखांड़ में जेसीबी से हो रहे निर्माण कार्य

0

मजदूरी के लिए भटक रहे गरीब मजदूर

सिंगरौली
ग्राम पंचायत भाऊखाड़ में मजदूरों के हक पर डांका डालकर सरपंच सचिव तथा सहायक सचिव की सह पर खुलेआम मनरेगा का निर्माण कार्य जेसीबी मशीन से किया जा रहा है। पंचायत के मजदूर मजदूरी के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।

भाऊखांड पंचायत में मोहरमनी जायसवाल के घर के पास पंचायत के द्वारा बंधा का निर्माण कराया जा रहा है। २७ जनवरी को ग्राम पंचायत भाऊखांड़ के उपसरपंच तथा दर्जन भर पंचों ने पहुंचकर स्थल पंचनामा तैयार किया जिसमें बताया गया कि बंधा का निर्माण पूरी तरह जेसीबी मशीन के द्वारा कराया जा रहा है। रात दिन चल रहे उक्त कार्य में मजदूरों को नहीं लगाया गय है जबकि शासन के आदेश हैं कि पंचायत स्तर पर मनरेगा के कार्य जो भी किये जाये उसमें मशीनों का प्रयोग न हो परन्तु नियमों को तॉक पर रखकर बंधा का निर्माण जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है और पंचायत के मजदूर मजदूरी के लिए दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। मौके पर पंच दिनेश कुमार साकेत, रमाविजय वैश्य, कमला शंकर जायसवाल, माता प्रसाद नाई, हंसे लाल यादव, संत कुमार शाह, उग्रसेन नाई, शिव नारायण बसोर, राम दास यादव, शत्रुघन लाल नाई आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भाऊखांड के सचिव प्रदीप पाण्डेय कभी पंचायत में मौजूद नहीं रहते। ग्रामीणों ने जिम्मेदार विभाग से उक्त पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *