September 22, 2024

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने दिया है बोनस शेयर, 1 लाख के निवेश पर मिला 12 करोड़ रुपये का रिटर्न, आपने लगाया है पैसा?

0

 नई दिल्ली 

टाटा ग्रुप की कंपनियों के विषय में कहा जाता है कि लॉन्ग टर्म में ये मुनाफा देती ही हैं। टाटा एलेक्सी लिमिटेड (Tata Elxsi) को ही हम बड़े उदाहरण के तौर पर देख सकते हैं। कंपनी ने 1 लाख का निवेश करने वाले इंवेस्टर्स के पैसे को लॉन्ग टर्म में 12 करोड़ रुपये बना दिया है। टाटा एलेक्सी ने अपने पोजीशनल निवेशकों को बोनस शेयर से भी नवाजा है। अच्छी बात ये है कि कंपनी के तिमाही नतीजे भी काफी शानदार रहे हैं।

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 817.70 करोड़ रुपये का था। जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 635.40 करोड़ रुपये का था। यानी उस हिसाब से देखें तो टाटा एलेक्सी के रेवन्यू में 28.70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा कंपनी का EBITDA भी पहले से बेहतर हुआ है। दिसंबर तिमाही में टाटा एलेक्सी का EBITDA 246.90 करोड़ रुपये रहा। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ये 210.80 करोड़ रुपये का था। 
 
टाटा एलेक्सी के शेयरों का प्रदर्शन

शुक्रवार को बीएसई में टाटा एलेक्सी के शेयर 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 6662.10 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ। 10 अप्रैल 1996 को टाटा ग्रुप की इस कंपनी का शेयर 10.63 रुपये में मिल रहा था। यानी तब जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर 1 लाख रुपये का दांव लगाया होगा उसे 9407 शेयर अलॉट हुए होंगे। कंपनी ने अपने निवेशकों को 18 सितंबर 2017 को हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में दिया था। यानी पोजीशनल निवेशकों के शेयरों की संख्या 18,814 हो गई। आज के रेट के हिसाब से देखें तो 1 लाख का निवेश बढ़कर 12.53 करोड़ रुपये हो गया है। यानी बीते 26 सालों में इस टाटा ग्रुप की कंपनी ने लखपति निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 10,760.40 रुपये है। और 52 वीक लो 5708.10 रुपये है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *