जोशी गैंग का साथी राहुल 13 hand grenades पकड़ाया,आठ आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
बड़वानी
बड़वानी जिले में गोपाल जोशी गैंग बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थी। लेकिन पुलिस ने उनकी इस योजना पर पानी फेर दिया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 25 जनवरी को घेराबंदी कर एक कार को रोका, जिसमे 13 हथगोले और अन्य हथियार बरामद हुए। कार सेंधवा निवासी राहुल शर्मा चला रहा था। आरोपी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने किसी बड़ी घटना को अंजाम देना कुबूल किया।
बता दें कि आरोपी राहुल शर्मा हथगोले और हथियार लेकर अपनी मौसी के यहां जा रहा था। जहां पर गोपाल जोशी का आना जाना है। यहीं गोपाल जोशी व्यापारी संजय झंवर हत्याकांड में भी शामिल है। इतनी बड़ी मात्रा में हथगोले और हथियारों को जमा करने के पीछे उनकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी। बड़वानी पुलिस ने 25 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को कार सहित गिरफ्तार किया था। कार की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी मात्रा में हथगोले और अवैध हथियार मिले थे।
मामले में पलसूद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी अपनी मौसी के यहां हथगोले ले जा रहा था। जहां पर व्यापारी संजय झवर हत्याकांड का आरोपी गोपाल जोशी का भी आना-जाना है। हत्याकांड के मामले में कुल 11 आरोपी बनाए गए हैं, जिसमें से तीन आरोपी राम शर्मा, गोपाल जोशी और मुकेश उर्फ दगा शर्मा फिलहाल फरार हैं। वहीं, आठ आरोपी राहुल शर्मा, प्रवीण मोरे, निखिल शर्मा, राहुल आर्य, सलमान खान, वसीम लोहार, गोविंद कुशवाह और अजहर शेख गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल भी जप्त की है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपी गोपाल जोशी के संपर्क में थे और ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक सामग्री और हथियार एकत्रित कर रहे थे। गोपाल जोशी सेंधवा के बहुचर्चित संजय झवर हत्याकांड और कपड़ा व्यवसाई अपहरण कांड का भी आरोपी है। 25 जनवरी को पलसूद टोल प्लाजा पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेंधवा से बड़वानी की ओर जा रही बलेनो कार सवार राहुल शर्मा को पकड़ा था, जिसके पास से 13 नग हथगोले जप्त हुए थे। वहीं, एक आरोपी राम शर्मा मौके से फरार हो गया था।
बड़वानी एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि मुखबिर ने सुचना दी थी की कुछ लोग हथियार लेकर आ रहे हैं। हमने चेकिंग लगाकर एक गाड़ी को चेक किया तो उसमें 13 हथगोले बरामद हुए। वहीं से एक आरोपी राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया, जो सेंधवा का निवासी है। साथ ही एक अन्य आरोपी राम शर्मा वहां से फरार हो गया था। हमने आरोपी राहुल शर्मा से जब तफ्तीश की तो उसके पास से एक डायरी मिली, उस डायरी में गोपाल जोशी गैंग के कुछ सदस्यों के नाम लिखे मिले थे।