November 24, 2024

सूर्यकुमार यादव को महज 26 रन की पारी के लिए मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड 

0

 नई दिल्ली 
T20 मैच खेला जा रहा हो। 40 हजार से ज्यादा लोग स्टेडियम में मौजूद हों। करोड़ों लोग टीवी और स्मार्ट फोन पर मैच देख रहे हों। क्रीज पर सूर्यकुमार यादव हो तो लोग उनसे क्या अपेक्षा रखेंगे? जाहिर सी बात है कि फैंस चाहेंगे कि सूर्या 360 डिग्री वाला अवतार अपनाएं और मैदान के हर कौने में चौके-छक्के लगाएं, लेकिन रविवार को लखनऊ में खेले गए मैच में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। बावजूद इसके उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल गया, जिन्होंने महज 26 रन की पारी खेली। 

दरअसल, T20I क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लखनऊ में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 31 गेंदों में महज 26 रन की पारी खेली, जिसमें सिर्फ और सिर्फ एक चौका शामिल था। सूर्या को इसी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल गया। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो गया? ये हुआ है और इस धीमी पारी के लिए भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया है, जो 31 गेंदों में 70-80 रन बनाने का दमखम रखते हैं। 

सूर्यकुमार यादव को इस अवॉर्ड से इसलिए नवाजा गया है, क्योंकि उनका एक अलग अवतार रविवार 29 जनवरी को देखने को मिला। सूर्या ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के करियर की सबसे धीमी पारी खेलते हुए टीम को मैच जिताने का काम किया है, क्योंकि भारत के सामने महज 100 रन का लक्ष्य था, लेकिन इसे हासिल करने में भारत की हवा निकल गई थी। भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के स्पिनरों को इस पिच से मदद मिल रही थी और गेंद टर्न कर रही थी कि बल्लेबाज खेल नहीं पा रहे थे। 
 
सूर्या भी अपने शॉट नहीं खेल पा रहे थे। ऐसे में उन्होंने एक अलग रास्ता अपनाया। उन्होंने स्ट्राइक को रोटेट करना शुरू कर दिया, जिससे कि एक-एक दो-दो रन के सहारे टारगेट तक पहुंचा जाए। इसमें वे सक्षम भी रहे। सिर्फ एक चौके की मदद से उन्होंने 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 15 रन बनाए। भारत ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर हासिल किया। आखिरी 6 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी, जिसे भारत ने 5 गेंदों में फिनिश किया। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *