खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दिखेगी प्रदेश की कला और संस्कृति
भोपाल
प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज सोमवार को होने वाला है। एमपी में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स और हिंदुस्तान का दिल धड़का दो 13 दिन तक चलेगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक व प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मौजूदगी में होगा। राजधानी के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम में ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा और मामा नटुंग भी शामिल होंगे।
समारोह के पूर्व सीएम चौहान ने खेल मंत्री यशोधरा के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की और बाद में कलाकारों, गायकों के साथ पौधरोपण भी किया। गेम्स के उद्घाटन के दौरान टीटी नगर स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड पर बने 100 मीटर लंबे स्टेज में मध्यप्रदेश की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों देखने को मिलेगी। इसमें नर्मदा घाट, खजुराहो मंदिर, भीम-बेटका, श्री महाकाल महालोक, साँची स्तूप, ओरछा के मंदिर, भेड़ाघाट और ग्वालियर फोर्ट बनाए गए हैं। समारोह में एंकरिंग टीवी स्टार जय भानुशाली करेंगे। मशहूर गायक शान ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के थीम सॉन्ग को आवाज दी है, वे भी अपनी प्रस्तुति देंगे।