November 24, 2024

जैतू साव मठ में सर्व धर्म प्रार्थना के साथ याद किए गए बापू

0

रायपुर

जैतू साव मठ में 75 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज सर्व धर्म प्रार्थना के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया। इस अवसर पर मठ के गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा,राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं दूधाधारी मठ में महंत राम सुंदर दास,मठ समिति में ट्रस्टी अजय तिवारी नगर  निगम सभापति प्रमोद दुबे,भारत स्काउट गाइड राज्य जिला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, मठ समिति में महामंत्री महेंद्र अग्रवाल सहित महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी डॉगा गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता घई ,अग्रसेन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र राजपूत,पार्षद पुरानी बस्ती सहित विशिष्ट गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

सोमवार को जैतू साउ मठ मंदिर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया था इसमें भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं सहित कई कॉलेज के छात्र-छात्राएं और स्टाफ शामिल हुए। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान में आगंतुकों की उपस्थिति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ.कमला देवी संगीत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बापू को याद करते हुए सर्वधर्म प्रार्थना सभा में उनके प्रिय भजन की प्रस्तुति दी,इससे गांधी भवन का पूरा प्रांगण गांधीमय हो गया था. आयोजन की जानकारी देते हुए ट्रस्टी अजय तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष मठ में राष्ट्रपिता की जयंती और पुण्यतिथि के कार्यक्रम मनाए जाते हैं.इसमें सभी वर्ग के लोक सर्वधर्म समभाव के साथ शामिल होते हैं और राष्ट्रपिता के देश के प्रति किए गए योगदान को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *