September 22, 2024

गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, 14 किसानों के 40 एकड़ की फसल जलकर राख

0

कवर्धा

राज्य के सर्वाधिक गन्ना उत्पादक क्षेत्र कवर्धा में 14 किसानों के गन्ने से लहराते खेत में आग लग जाने से लाखों रुपये का गन्ना जलकर खाक हो गया है। इस अग्निकांड के बाद किसानों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से नष्ट हुई गन्ने की फसल का मुआवजा देने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोंडी चौकी के ग्राम रुसे मोहतरा और कांपा खार में सोमवार को गन्ने की खेत में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग लगते ही किसानों में हड़कंप मच गया। जब तक फायरब्रिगेड की टीम घटना स्थल तक पहुंचती तब तक लगभग 40 एकड़ गन्ने की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। जैसे तैसे फायर बिग्रेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी से पीड़ित किसान रमेश चन्द्रवंशी, जलसू और सीताराम साहू सहित 14 किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान अब इस नुकसान का राज्य सरकार से मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *