मुख्यमंत्री चौहान ने प्लेबेक सिंगर शान, सुनीति मोहन और म्यूजिक कंपोजर शिवमणि के साथ लगाए पौधे
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरूआत को यादगार बनाने के लिए किया पौध-रोपण
शान और सुनीति मोहन ने वातावरण को बनाया संगीतमय
म्यूजिक कंपोजर शिवमणि ने बाल्टी से दिया म्यूजिक
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, पद्मसे सम्मानित विश्वविख्यात म्यूजिक कंपोजर और ड्रमर शिवमणि, हिंदी सिनेमा के जाने-माने प्लेबेक सिंगर शान तथा सुनीति मोहन के साथ श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, नीम, अमरूद और जामुन के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने सृजन और कला से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाले संगीत से जुड़े तीनों कलाकारों का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौधे लगाने के बाद तीनों कलाकारों ने 'मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे-मोती' गाना गाकर वातावरण को उत्साह से भर दिया। म्यूजिक कंपोजर शिवमणि ने पौधों में पानी देने वाले पात्र (बाल्टी) का ड्रम के रूप में उपयोग करते हुए गाने पर संगीत दिया। शान ने खेलो इंडिया के एंथम 'हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो – एमपी में शोर मचा दो' और सुनीति मोहन ने नर्मदाष्टकम की कुछ पंक्तियाँ गाईं। मुख्यमंत्री चौहान के प्रतिदिन पौधे लगा कर जन-सामान्य को पौध-रोपण के लिए प्रेरित करने के अभियान की तीनों कलाकारों ने सराहना की।
मुख्यमंत्री चौहान ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का प्रदेश की राजधानी में आज शुभारंभ हो रहा है। आज के दिन को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए हमने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संगीत कलाकार शान, शिवमणि तथा सुनीति मोहन के साथ पौध-रोपण किया। मैं उनका मध्यप्रदेश की धरती पर हृदय से स्वागत करता हूँ। पर्यावरण को बचाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया को संदेश दे रहे हैं, प्रतिदिन पौध-रोपण इसी दिशा में एक प्रयास है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया पूरी शिद्दत से 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' की तैयारियों में जुटी हैं। तेरह दिन चलने वाले इन खेलों की 27 प्रतियोगिताएँ 9 शहरों में होंगी। उद्घाटन अवसर पर 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी प्रदेश की राजधानी भोपाल में होंगे। हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो के मंत्र के साथ देश और प्रदेश में आनंद, उत्साह और उत्सव का वातावरण होगा।