धीरेंद्र शास्त्री की बागेश्वर धाम में बड़ा करने की योजना में ‘ग्लोबल बाबा’
छतरपुर
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं. भारत के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी धीरेंद्र शास्त्री चर्चित हो चुके हैं. पर्ची पर लोगों के मन की बात बताने का दावा करने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 दिन के बाद बागेश्वर धाम लौटे हैं. इस दौरान उनका दर्शन करने के लिए हजारों की तादाद में लोग उमड़ पड़े. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शस्त्री ने इस मौके पर अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
चर्चित होने के साथ ही धीरेंद्र शास्त्री का विवादों से भी नाता जुड़ चुका है. नागपुर में उनके खिलाफ शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग तक की जा चुकी है. हालांकि, नागपुर पुलिस ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार पाते हुए मांग को खारिज कर दिया और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्लीन चिट भी दे दी है.
बागेश्वर धाम में महाराज के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 दिन के बाद रविवार को छतरपुर लौटे. उन्होंने तीन दिनों तक बागेश्वर धाम से बाहर रहने की वजह भी बताई. इस बीच, उनका दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग बागेश्वर धाम पहुंच गए. हर कोई उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखा.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वह फरवरी महीने में बागेश्वर धाम में विशाल महायज्ञ करने जा रहे हैं. इसमें देशभर के साधु-संत शामिल होंगे. वह साधु-संतों को आमंत्रण देने में व्यस्त थे, इस वजह से धीरेंद्र शास्त्री तीन दिन के बाद बागेश्वर धाम पहुंचे. फरवरी के मध्य में छतरपुर में देशभर के साधु-संतों का जुटान होगा.
बागेश्वर धाम में होने वाले विशाल महायज्ञ के बारे में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विस्तृत जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को कलश यात्रा होगी. इसके बाद 13 से 19 फरवरी तक बागेश्वर धाम में विशाल महायज्ञ का आयोजन होगा. अन्नपूर्णा महायज्ञ भी आयोजित किया जाएगा.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस दौरान 121 अनाथ बेटियों की शादी भी कराई जाएगी. पाकिस्तान में भी उनके काफी मुरीद हो गए हैं. इसपर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा कि यह बागेश्वर बालाजी की कृपा है.