गौतम अडानी टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर, एक महीने में गंवा दिए 36.1 अरब डॉलर
नई दिल्ली
कहां इस साल गौतम अडानी को दुनिया के सबसे बड़े रईस बनने की उम्मीद थी और अब वह टॉप-10 लिस्ट से ही बाहर हो गए। अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के स्टॉक्स ऐसे गिरे कि गौतम अडानी को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में चौथे नंबर से 11वें पर लाकर पटक दिया। इस साल अडानी की संपत्ति 36.1 अरब डॉलर कम होकर 84.21 अरब डॉलर रह गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी अब कार्लोस स्लिम से भी पिछड़कर 11वें नंबर पर आ गए हैं। उनके पीछे 12वें स्थान पर अंबानी हैं। इनकी संपत्ति 82.2 अरब डॉलर है। 9वें स्थान पर सर्गी ब्रिन हैं। इनकी संपत्ति 86.4 अरब डॉलर है।
बता दें पिछले साल दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में केवल मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की दौलत बढ़ी थी। अडानी उस साल कमाई में भी नंबर वन रहे। इस साल मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की बाहर होकर 12वें स्थान पर आ गए हैं।
इस साल दौलत गंवाने के मामले में दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं, जिन्होंने अब तक 36.1 अरब डॉलर गंवाए हैं। इनके बाद रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। अंबानी इस साल अब तक 4.96 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। तीसरे नंबर पर डीमार्ट के राधाकृष्ण दमानी हैं। इन्होंने 2.1 अरब डॉलर गंवाया है।