बर्फ की चादर से फिर ढकी शिमला की वादियां, 3 हाईवे समेत 496 सड़कें हुईं बंद
नई दिल्ली
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। बर्फबारी और खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए दूर-दराज से सैलानी भी हिमाचल का रुख कर रहे हैं। दरअसल, यहां शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा में ताजा बर्फबारी हुई है। सर्दियों के सीजन में रविवार 29 जनवरी से लेकर सोमवार तक सबसे अधिक स्नोफॉल (बर्फबारी) और बारिश हुई है। हालांकि, बर्फबारी और बारिश के चलते यातायात, बिजली और पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है, जिसे लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बर्फबारी और बारिश की वजह से सैंकड़ो गांव भी अंधेरे में डूब गए हैं। शिमला शहर में रात भर तूफान ने कहर बरपाया है और कई वार्डों में बिजली गुल रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनाली से लाहौल जिला का संपर्क कट गया है। सोलन जिले के परवाणू में झुग्गी पर पेड़ गिरने से चार प्रवासी भी घायल हुए हैं।
भारती मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, 'हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हुई है। इसका असर आज (31 जनवरी) भी रहेगा, लेकिन कल से मौसम में सुधार आएगा और अगले 4-5 दिन तक मौसम ठीक रहेगा। आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने शिमला जिले में हुई ताजा बर्फबारी की वीडियो भी जारी की है। एएनआई द्वारा जारी की गई इस वीडियो में सड़कें, घर और गाड़ियां सब बर्फ की चादर से ढकी हुईं नजर आ रही हैं।
मौसम विभाग ने बर्फबारी के लिए जारी किया अलर्ट बर्फबारी और बारिश से हिमाचल प्रदेश में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और 3 नेशनल हाइवे समेत 496 सड़कें बंद हो गई। कई इलाकों का संपर्क भी कट गया है। तो वहीं, 908 बिजली के ट्रांसफॉर्मर भी ठप हैं, जिसकी वजह से सैकड़ों परिवार अंधेरे में हैं। लाहौल स्पीति, शिमला, किन्नौर और कुल्लू के कई इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। तो वहीं, जिला प्रशासन ने प्राथमिकता के आधार पर रोड खोलने का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल, अगले पांच दिन के लिए मौसम साफ रहने के आसार हैं।