रायपुर में खुदाई के दौरान दो महिला सहित तीन की मौत, एक नाबालिग घायल
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा (Siltara) इलाके में बड़े हादसे की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार राखड़ खुदाई करते के समय तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में एक 15 साल की नाबालिग भी घायल हो गई है। जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा के आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे। इसमें कोयला भी रहता है। जिसका उपयोग ये लोग गोला बना करके सिगड़ी जलाने का काम करते थे। यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी। जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए जिसमें तीन मौके पर ही मलबे में दबने से मौत हो गई है। दो का इलाज जारी है।
धरसीवां थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। तीन की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी।