November 24, 2024

पलाश चंदेल ने FIR निरस्त करने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

0

बिलासपुर
 छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दुष्कर्म और अनुसूचित जातिजनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज एफआइआर को रद करने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने कहा कि झूठी शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ झूठा मामला बनाया गया है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि जिस महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की है वह शादीशुदा है। शादीशुदा महिला को शादी का झांसा कैसे कोई देगा। पुलिस ने इसकी तहकीकात क्यों नहीं की। पुलिस ने झूठी शिकायत के आधार पर एकतरफा जुर्म दर्ज कर दिया है। लिहाजा एफआइआर को रद की जाए।

छत्तीसगढ़ की राजनीति की लिहाज से हाइप्रोफाइल मामला अब हाई कोर्ट पहुंच गया है। रायपुर के महिला थाने में जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली एक महिला ने नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि पलाश से फेसबुक के जरिए उसकी मित्रता हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। वर्ष 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। फिर आपस में मिलने भी लगे। इसी दौरान पलाश ने उसके साथ शादी करने का वायदा किया और शारीरिक संबंध बना लिया। फिर वह लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत है कि वर्ष 2021 में जब वह गर्भवती हो गई तब पलाश ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पलाश के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया। एफआइआर दर्ज होने के बाद से पलाश फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *