September 23, 2024

कौन जीतेगा MLC चुनाव? बरेली-मुरादाबाद खंड में मतगणना शुरू, अभी तक खुलीं आठ मतपेटी

0

बरेली 
बरेली-मुरादाबाद खंड में हुए स्नातक एमएलसी सीट पर चुनाव को लेकर गुरुवार 8 बजे मतगणना शुरू हो गई। लगभग साढ़े तीन घँटे में आठ मत पेटी ही खुल पाई हैं। अभी दस मत पेटी खुलना बाकी हैं। 14 टेबल पर यह कार्य चल रहा है। मतपेटियों को खोल कर बैलट पेपर मिक्स करने का काम चल रहा है। इसके बाद बैलट पेपर के बंडल बनाए जाएंगे। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश चौरसिया कंट्रोल रूम से निगरानी कर रहे हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 2 से मतपत्रों की गिनती का काम शुरू हो जाएगी। मतगणना स्थल तक जाने वाली रोड पर बैरियर लगाए गए हैं। वहीं बूथ के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वोटों की गिनती के लिए दो शिफ्ट बनाई गई है। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी। जबकि दूसरी शिफ्ट की मतगणना रात 8 बजे से शुरू होगी। वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल हैं हर एक टेबल पर 4 मतगणनाकर्मियों को तैनात किया गया है। करीब 92,000 मतपत्रों की गिनती की जाएगी।

गुरुवार देर रात तक स्नातक एमएलसी का परिणाण आएगा। बता दें कि इस बार का मुकाबला भाजपा के जयपाल सिंह और सपा के शिव प्रताप सिंह के बीच है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *