इग्नू में प्रवेश के लिए लास्ट डेट बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
इग्नू में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गई है। ब्रह्मानंद कॉलेज में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो.नवनीत मिश्र ने बताया कि स्नातक व परास्नातक के विभिन्न कोर्स में अभ्यर्थी दाखिले को आवेदन कर सकते हैं।
वर्तमान में इग्नू स्वास्थ्य एवं न्यूट्रिशन में डिप्लोमा, दूध व डेयर में डिप्लोमा, पत्रकारिता में डिप्लोमा, ट्रांसलेशन में डिप्लोमा, करियर एवं काउंसिलिंग में डिप्लोमा, ज्योतिष में डिप्लोमा, टूरिज्म आदि में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स संचालित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इग्नू में आवेदन करने की तिथि को बढ़ा कर 10 फरवरी कर दिया गया है। वहीं अनूसूचित जातियों के आवेदकों को निशुल्क ऑनलाइन की सुविधा है। आवेदन करने के लिये इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर लॉगिन करें तथा इग्नू के क्षेत्रीय केंद कोड पर आवेदन किया जा सकता है।