September 23, 2024

शहडोल में बच्चों के लिए चौबीस घंटे लाइब्रेरी खोलने की तैयारी

0

 भोपाल

शहर के गरीब और मध्यमवर्गीय बच्चे प्रतिस्पर्धी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सके इसके लिए शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने जिले की लाइब्रेरी को बिना किसी छुट्टी के सातों दिन खुलवाना शुरु कर दिया है। यहां आईएएस, आईपीएस, एसएएस और एसपीएस अफसर आकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन देते है। अब इस लाइब्रेरी को चौबीस घंटे सातों दिन खोलने की तैयारी है। वहीं शहडोल एडीजी डीसी सागर नशामुक्ति अभियान चला रहे है। वे अपनी गाड़ी में नशामुक्ति अभियान की तख्तियां लेकर चलते है। शहडोल जिले में जिला स्तरीय विवेकानंद लाइब्रेरी है। शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा भी इस लाइब्रेरी में जाते रहते है। अभी तक इस लाइब्रेरी को सोमवार से शुक्रवार तक खुला रखा जाता था। यहां पढ़ने आने वाले युवाओं ने कमिश्नर राजीव शर्मा से लाइब्रेरी को सातों दिन खोलने की मांग की। कमिश्नर के निर्देश पर 23 जनवरी से यह लाइब्रेरी बिना किसी अवकाश के सातों दिन खुलने लगी है। इस लाइब्रेरी में आईएएस-आईपीएस के साथ एसएएस और एसपीएस सहित अन्य सेवाओं के अधिकारी हर सप्ताह यहां आने वाले युवाओं को मार्गदर्शन देने आते है। अधिकारी यहां आने वाले गरीब बच्चों को समय-समय पर उनकी फीस और अन्य कामों के लिए आर्थिक मदद भी करते है। इसके अलावा शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा और एडीजी डीसी सागर नशामुक्ति और नर्मदा स्वच्छ रखने के लिए अभियान चला रहे है। इस पर मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि उनकी गाड़ी में भी नशामुक्ति अभियान के संदेश लगवा दें।

निशुल्क वाईफाई से आनलाइन क्लासेस भी
शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा का कहना है कि शहडोल के बच्चे भी प्रशासनिक सेवाओं में आए इसलिए अब आगे हम विवेकानंद लाइब्रेरी को सातो दिन चौबीस घंटे खुलवाने की तैयारी में है।  यहां के नि:शुल्क वाईफाई का उपयोग करके वे आनलाईन क्लासेस भी अटैंड कर सकते है। गौरतलब है कि शर्मा अलग-अलग जिलों में रहते हुए नवाचार करने के लिए प्रसिद्ध है। संतरे के खेत, व्हालीवाल ग्राउंड बनवाने से लेकर स्कूली बच्चों का बस्ते का बोझ कम करने और बच्चों को आर्थिक मदद करने को लेकर वे पहले ही चर्चाओं में बने हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *