September 23, 2024

बूढ़ापारा धरना स्थल हटाने की मुहिम जारी,स्कूली बच्चों ने जताया समर्थन

0

रायपुर

बूढ़ापारा धरना स्थल को पूर्णकालिक हटाने की मांग को लेकर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे की अगुवाई में चल रही मुहिम से अब लोग स्वमेव जुड़ रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र के लोग प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं,कोई फोन पर अपना समर्थन जता रहे हैं तो कोई घर व दफ्तर तक पहुंचकर उनके साथ खड़े होने का भरोसा जता रहे हैं,सब की बस एक ही मांग हैं कि धरना स्थल हटना चाहिए। सबसे ज्यादा परेशान इस मार्ग से होकर स्कूल-कालेज जाने वाले बच्चे हैं। घर से निकलने से पहले अब उन्होने पड़ताल करना शुरू कर दिया  हैं कि कहीं आज धरना तो नहीं है,अन्यथा दूसरे रास्ते से मजबूरी में जाने पर घर से उन्हे घंटे पर पहले निकलना पड़ता है। इससे बच्चों के साथ उनके पालक भी परेशान है। गुरुवार को फिर से स्कूली बच्चों ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया जिसमें  मुख्यमंत्री के नाम उन्होने काफी भावनात्मक संदेश लिख रखा था। आज के विरोध प्रदर्शन में पार्षद आकाश तिवारी,सुरेश चन्नावार,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बाकर अब्बास व सुयश शर्मा भी समर्थन जताने पहुंचे थे।

श्री दुबे ने बताया कि यह कोई राजनीतिक विषय को लेकर उठाया गया मुद्दा नहीं है,जनहित का मुद्दा है ,सभी प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए शहर के एक बड़े क्षेत्र के रहवासी स्वंय होकर इस अभियान से जुड़ रहे हैं। जिला प्रशासन से आश्वासन मिला है,लेकिन प्रभावितों की मांग हैं कि जिस दिन पूर्णकालिक रूप से यहां से धरना स्थल हट जायेगा वे अपना अभियान बंद कर देंगे। स्कूल के बच्चे आज इस अभियान में शामिल होकर अपना समर्थन जताया। उन्होने भारत माता की जय,छत्तीसगढ़ महतारी की जय,अपने गुरुजनों की जय,वंदे मातरम का नारा लगाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से हाथों में पोस्टर ले रखे थे जिसमें बूढ़ापारा धरना स्थल को हटाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कका आप पर भरोसा है..कका परीक्षा शुरू होने वाला है आपके लईका मन के परीक्षा शुरू होने वाला हे..जैसे और भी स्लोगन लिख रखे थे। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर हर किसी से समर्थन मांग रहे थे कि बस बूढ़ापारा धरना स्थल हटवा दें तो उन्हे यहां लगने वाले सड़क जाम से मुक्ति मिल जायेगी। श्री दुबे ने कहा कि यह अभियान जनसर्मथन से आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *