कुमारी सैलजा, शिवाजी राव व के राजू लीडरशिप डेव्हलपमेन्ट मिशन की बैठक में होंगे शामिल
रायपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवाजी राव मोटो व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक के. राजू शुक्रवार को होने वाले राजीव भवन में लीडरशिप डेव्हलपमेन्ट मिशन के तहत आयोजित बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में शामिल होने के लिए कुमारी सैलजा शुक्रवार को दोपहर 1.35 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर विमानतल पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस जायेंगे। दोपहर 2 बजे राजीव भवन, रायपुर में लीडरशिप डेव्हलपमेन्ट मिशन के तहत आयोजित बैठक में भाग लेंगे। 4 फरवरी को प्रात: 11 बजे सर्किट हाउस में विधायकों के साथ बैठक एवं चर्चा करेंगे। 6 फरवरी को रात्रि 9 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इसी तरह अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवाजी राव मोटो शुक्रवार को प्रात: 4.55 बजे शिवनाथ एक्सप्रेस द्वारा इतवारी से रायपुर पहुंचेंगे एवं सर्किट हाउस जायेंगे। बैठक में शामिल होने के बाद रात्रि 10.35 बजे शिवनाथ एक्सप्रेस से इतवारी के लिए रवाना होंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक (एससी, एसटी, ओबीसी, एवं अल्पसंख्यक विभाग) के. राजू शुक्रवार को सुबह 8.45 बजे इंडिगो की नियमित विमान सेवा द्वारा हैदराबाद से रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर को आयोजित बैठक में भाग लेंगे। के. राजू 4 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे एयर इंडिया के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से विशाखापट्टनम के लिये रवाना होंगे।