लोकसभा चुनाव से पहले एमएलसी चुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले, झूमे समर्थक; सपा को नकारा
लखनऊ
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक व कानपुर खंड शिक्षक सीट पर एक बार फिर भाजपा ने अपनी जीत का परचम लहराया है। इन सीटों पर भाजपा की सपा से टक्कर थी। सभी सीटों पर सपा प्रत्याशियों को करारी हार मिली है।इतना ही नहीं बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट से डा जयपाल, कानपुर स्नातक सीट से अरुण पाठक और गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने हैट्रिक लगाई है।
स्नातक व शिक्षक एमएलसी की 22 घंटे तक चली मतगणना में शुक्रवार सुबह परिणाम आए तो भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। शिक्षक एमएलसी के लिए अंतिम वरीयता की मतगणना पूरी होने के बाद राजबहादुर सिंह चंदेल को विजयी घोषित किया गया। वही स्नातक निर्वाचन के लिए भाजपा के अरुण पाठक ने भारी मतों से विजय हासिल की।
अंतिम चरण में भाजपा के वेणुगोपाल उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी हेमराज के मतों को भी निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर सिंह चंदेल के मतों में जोड़ दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक राजबहादुर सिंह चंदेल को 5229 मत प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक टेबुलेशन तैयार हो रहा है मतों की संख्या कुछ कम ज्यादा हो सकती है। वहीं, स्नातक एमएलसी के लिए सुबह करीब छह बजे की गिनती समाप्त हो गई। भाजपा के अरुण पाठक को 53285 मत मिले। डा. कमलेश यादव को आठ हजार वोट मिले थे। कोटे के 50 प्रतिशत से अधिक मत मिलने के कारण उन्हें विजयी घोषित कर दिया गया। बता दें जिला प्रशासन ने अभी तक हार जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।