November 25, 2024

‘छोटा कद होने के कारण नहीं मिल रही कोई दुल्हन’, अब 3 फीट के दानिश ने CM योगी से लगाई गुहार

0

शामली  
शामली जिले के रहने वाले 3 फीट दो इंच के अजीम मंसूरी तो आप सभी को याद ही होंगे, जो साल 2021 में सीएम योगी से अपनी शादी की गुहार लगाकर मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे। तो वहीं, अब ऐसा ही एक और मामला मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है। 3 फीट के दानिश अपनी शादी करवाने की फरियाद लेकर खतौली कोतवाली पहुंच गए। 20 वर्षीय दानिश की फरियाद सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। तो वहीं, अब पुलिसकर्मियों की भी समझ नहीं आ रहा कि इसका समाधान कैसे किया जाए।

बता दें, 3 फीट के दानिश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन भी पुलिस को दिया है। जिसमें उसने अपनी पेंशन बनवाने और शादी करवाने की गुहार लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानिश मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र के ढाकन चौक का रहने वाला है और दिव्यांग है। 3 फीट का दानिश खतौली कोतवाली पहुंचा और उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाम थानाध्य को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में उसने अपनी विकलांग पेंशन बनवाने की मांग तो की। लेकिन, उसकी दूसरी मांग सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए।

 
दरअसल, उसने मुख्यमंत्री से शादी कराए जाने की गुहार भी लगाई। गुहार लगाते हुए उसने (दानिश) कारण भी बताया। दानिश ने लिखा, 'उसका छोटा कद होने के कारण उसे कोई दुल्हन नहीं मिल पा रही है।' बताया कि कई बार उसके लिए रिश्ते आए, लेकिन हाइट कम होने की वजह से उसका रिश्ता टूट जाता है। आपको बता दें कि दानिश अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है और ढाकन चौक पर एक कपड़े की दुकान लगाता है। दानिश की माने तो वह इस बार अपने वार्ड नंबर 9 से सभासदी का चुनाव भी लड़ना चाहता है।
 
दानिश ने मांग की है कि मुझे पैसों की जरूरत है, क्योंकि घर में दिक्कत चल रही है। इस मामले में जब आलाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली। दानिश की मांग है कि उसे दिव्यांग पेंशन और शादी के लिए एक लड़की चाहिए। कहा कि इस बार मैं वार्ड सभासद का चुनाव लडूंगा। मुझे मदद चाहिए। मुझे पैसों की जरूरत है। घर में दिक्कत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed