November 25, 2024

UAE से केरल आ रही फ्लाइट के इंजन में लगी आग, वापस लौटा प्लेन

0

नई दिल्ली  
एक बड़ी खबर एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ी हुई है, UAE के अबू धाबी से केरल के कालीकट आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लग जाने की वजह से विमान वापस अबू धाबी लौट गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आपको बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइंट संख्या IX348 ने अबू धाबी एयरपोर्ट से कालीकट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी और इसमें 184 यात्री सवार थे। फिलहाल इस बारे में DGCA की ओर से बयान जारी किया गया है कि 'एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 उड़ान के दौरान 1000 फीट पर पहुंची ही थी कि इसके इंजन-1 में आग लग गई लेकिन फ्लाइट वापस लौट गई है। सभी सुरक्षित।'
 
एयर इंडिया एक्सप्रेस इंडिया की लोकास्ट वाली एयरलाइंस है।
इसका हेडक्वार्टर कोच्चि और केरल में है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस 649 उड़ानें संचालित करता है।
Middle East और Southeast Asia मिलाकर इसके 33 .एयरपोर्ट लैडिंग है, जहां पर इसके विमान उतरते हैं।
एक अनुमान के मुताबिक इस एयरलाइंस से हर साल करीब 4.3 मिलियन यात्री यात्रा करते हैं।
वैसे ये एयरइंडिया की सहायक कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2005 में हुई थी।
फिलहाल यह विमान सेवा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, त्रिवेंद्रम , कोच्चि, दुबई, मस्कट, अबू धाबी सहित कुछ अन्य शहरों के लिए है।

क्या है डीजीसीए (DGCA) ?
डीजीसीए भारत सरकार की विमानन मंत्रालय के विमानन की एक नियामक संस्था है, जो मुख्य रूप से विमान से जुड़ी समस्याएं और घटनाओं के बारे में बताती है। इसका ऑफिस दिल्ली के सफ़दरजंग में हैं। इसका पूरा नाम डीजीसीए का फुल फॉर्म Directorate General of Civil Aviation होता है। ये नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही सेवाओं का लेखा-जोखा रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *