IND vs AUS: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दोहराना होगा 19 साल पुराना इतिहास, टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड है
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए साल का पहला महीना काफी शानदार रहा है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड को टीम इंडिया ने लिमिटेड ओवर सीरीज में धूल चटाकर 2023 का धमाकेदार आगाज किया। अब भारत को चुनौती देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम आ चुकी है। कंगारू टीम भारत दौरे पर अगले दो महीने में चार टेस्ट और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। चार मैच की यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए कई मायनों में खास होगी। इस सीरीज को अपने नाम कर रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें आईसीसी रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने पर होगी। आइए जानते हैं टीम इंडिया का अगले दो महीने का शेड्यूल किस प्रकार है-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। इसके बाद अगले तीन टेस्ट दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। 9 से 13 मार्च तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च को मुंबई में खेले जाने वाले पहले मैच से होगा, वहीं अगले दो मुकाबले क्रमश: विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे। 22 मार्च को भारत दौरे पर आखिरी मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम स्वदेश लौट जाएगी, इस दौरान वही खिलाड़ी रुकेंगे जो आईपीएल में हिस्सा लेंगे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे।