न्यूजीलैंड को धूल चटाने के बाद भारत को चुनौती देगा ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें टीम इंडिया का अगले 2 महीने का शेड्य
नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए साल का पहला महीना काफी शानदार रहा है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड को टीम इंडिया ने लिमिटेड ओवर सीरीज में धूल चटाकर 2023 का धमाकेदार आगाज किया। अब भारत को चुनौती देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम आ चुकी है। कंगारू टीम भारत दौरे पर अगले दो महीने में चार टेस्ट और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। चार मैच की यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए कई मायनों में खास होगी। इस सीरीज को अपने नाम कर रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें आईसीसी रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने पर होगी। आइए जानते हैं टीम इंडिया का अगले दो महीने का शेड्यूल किस प्रकार है-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा। इसके बाद अगले तीन टेस्ट दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। 9 से 13 मार्च तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च को मुंबई में खेले जाने वाले पहले मैच से होगा, वहीं अगले दो मुकाबले क्रमश: विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे। 22 मार्च को भारत दौरे पर आखिरी मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम स्वदेश लौट जाएगी, इस दौरान वही खिलाड़ी रुकेंगे जो आईपीएल में हिस्सा लेंगे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है-
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद में
पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई में
दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापट्टनम में
तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई में
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के सभी मुकाबलों का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं। वहीं मोबाइल या लैपटॉप पर इन मैचों को देखने के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगिन करना होगा। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर एक जानकारी के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के स्पोर्ट्स पेज पर विजिट कर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की स्क्वॉड इस प्रकार है-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर। अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर