छत्तीसगढ़ के उद्योगपति चौके-छक्के जड़ेंगे राजधानी रायपुर में 5 को
रायपुर
छत्तीसगढ़ वायर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (सीडब्ल्यूआईए) की ओर से 5-फरवरी रविवार को संस्था के सभी सदस्यों के लिए एकदिवसीय कोर टीएमटी वायर चैम्पियनशिप लीग-2023 क्रिकेट का आयोजन राजधानी रायपुर में सुबह 8 बजे से स्पोर्ट्स अड्डा डूमरतराई में किया जा रहा है। जिसमें राजधानी रायपुर,बिलासपुर व भिलाई-दुर्ग सहित प्रदेश भर के उद्यमियों की 8 टीम के बीच 15 मैच होंगे।
मैदान में उतरने के लिए उद्योगपति जम कर प्रेक्टिस कर रहे हैं, वहीं आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में 18 जनवरी को मुख्य आयोजक अमित अग्रवाल (हीरा ग्रुप) ने चैम्पयनशिप के लिए पोस्टर का विमोचन किया। इसके उपरांत 31 जनवरी 2023 को सभी टीम की जर्सी का विमोचन अमित अग्रवाल एवं अरुण पोद्दार द्वारा किया गया।
चैम्पियनशिप प्रोग्राम डायरेक्टर और मीडिया प्रभारी विनीत अग्रवाल एवम अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी दी कि 5 फरवरी को होने वाले इस एकदिवसीय कार्यक्रम को करने का उद्देश्य व्यापार के तनाव से मुक्त होकर एक फ्?ेंडली मैच के बहाने आपसी भाईचारे एवं व्यवहार को मजबूत करना है। विजेता टीम को 51000 एवं उप विजेता टीम को 31000 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अनेक श्रेणी मे पुरस्कार मैन आॅफ द मैच,बेस्ट बैट्स मैन और बेस्ट बॉलर सहित कई पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।
सीडब्ल्यूआईए के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल, महामंत्री नन्द अग्रवाल के साथ किशोर पटेल, महेश बंसल,जयेश पटेल,राहुल पटेल,मनीष सिंघल,नवीन लिम्बानी, आशीष अग्रवाल,राजू पटेल, अतुल गर्ग एवं संस्था के अन्य सभी सदस्य इस चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटे हैं।