स्वास्थ्य मंत्री टी.एस सिंहदेव हुए दुर्घटना के शिकार, बाइक सवार को बचाते बचाते डिवाइडर पर चढ़ी कार
रायपुर
प्रदेश के जांजगीर चांपा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि आज यानि शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कार डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब टीएस सिंहदेव अकलतरा जा रहे थे। हालांकि मंत्री सिंहदेव को हादसे में चोट नहीं आई है, लेकिन उनकी कार के दो टायर और सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक कार्यक्रम में शामिल होने अकलतरा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बताया गया कि कार के सामने अचानक बाइक सवार आ गए, जिसके बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार के सामने का हिस्सा और दो चक्के डैमेज हो गया है।
वहीं, हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि वो पुरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि सामने से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी। उन्होंने वाहन चालकों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी वाहन धीरे चलाएं ताकि किसी हादसे का शिकार न हों।