कटनी जिला प्रभारी मंत्री देवड़ा ने की विकास यात्रा तैयारियों की समीक्षा
संत रविदास जयंती से शुरू होगी विकास यात्रा
भोपाल
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि संत रविदास की जयंती 5 फरवरी से जिले में विकास यात्रा शुरू होगी। संत रविदास को नमन कर विकास यात्रा शुरू की जाएगी। विकास यात्रा का उद्देश्य जन-कल्याण और सुराज के लक्ष्य को प्राप्त करना है। देवड़ा ने यह बात कटनी में कलेक्ट्रेट के नव-निर्मित सभाकक्ष में विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।
मंत्री देवड़ा ने कहा कि विकास यात्रा को प्रभावी बनाना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभ पाने से वंचित रहे हितग्राहियों को लाभांवित किया जाएगा। हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान करने के साथ उनसे संवाद के लिए गाँव/ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर, हितग्राही सम्मेलन, भूमि-पूजन, लोकार्पण कार्यक्रम, भजन संध्या, चौपाल होंगी। साथ ही शासन की विकास गतिविधियों और जन कल्याणकारी कार्यों का लॉभ जनता को निश्चित समय-सीमा में दिया जायेगा।
प्रभारी मंत्री देवड़ा ने निर्देश दिये कि विधायक सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाये। जिले के उत्कृष्ट कार्यों के प्रचार तथा अन्य स्थानों पर उनके अनुकरण को प्रोत्साहित करें। शिक्षण संस्थाओं, छात्रावास, आगनबाडी, विद्युत और पेयजल व्यवस्था, जल जीवन मिशन के रेस्टोरेंट के कार्यों का भी विकास यात्रा में निरीक्षण किया जाएगा।
मंत्री देवड़ा ने कहा कि विकास यात्रा में निर्माण कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करने के साथ ही पात्रता सूची में ऐसे व्यक्तियों के नाम जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी जो पात्र होते हुए भी योजना का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। बैठक में विधायक सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।