November 26, 2024

IND vs NZ: कोहली या रोहित नहीं, अश्विन ने बताया- पंत की गैर मौजूदगी में कौन है भारत के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़

0

 नई दिल्ली 

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिसंबर में कार एक्सीडेंट हो गया था। वह कई महीनों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए केएस भरत और ईशान किशन को जगह मिली है। वैसे, पंत की भरपाई भारतीय खेमे के लिए आसान नहीं होगी। दरअसल, पंत शानदार विकेटकीपिंग के अलावा आक्रामक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। वह चौथी पारी के विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में विपक्षी टीम को तहस-नहस करने का मद्दा रखते हैं।

हालांकि, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि भारत के पास पंत की गैर मौजूदगी में भी एक परफेक्ट खिलाड़ी है। उनकी नजर में विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम की 'रीढ़' हैं। अश्विन ने सीरीज का आगाज होने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर अय्यर की तारीफ की है। बता दें कि अय्यर चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित होगा।

अश्वन ने कहा, ''श्रेयस अय्यर पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत के साथ भारत के गो-टू टेस्ट बल्लेबाज रहे हैं। यह उनकी कम तारीफ है। वह इस बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ हैं। वह पंत की गैरमौजूदगी में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित होने जा रहे हैं।" स्पिनर ने अय्यर की सेहत पर अपडेट देते हुए कहा, 'ऐसा लगता है कि फिलहाल उनकी पीठ में समस्या है और उन्होंने इंजेक्शन लिया है।' अय्यर ने नवंबर 2021 में सबसे लंबे फॉर्मट में डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए सात टेस्ट मैचों में 56.73 के औसत से 624 रन बनाए हैं।  उन्होंने इस दौरान एक शतक और पांच अर्द्धशतक ठोके।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *