November 26, 2024

शिक्षा विभाग मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के दो प्रधानपाठकों की हुई विदाई

0

कोरिया

जिले के दो शासकीय स्कूल के दो प्रधान पाठकों का सेवाकाल पूरा होने के बाद उनके सम्मान में आयोजित समारोह में उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। समारोह का आयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोदरीपारा में शिक्षक परिवार चिरमिरी/खडगवां द्वारा एवं शैलेंद्र कुमार मिश्रा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी खडगवां के संयोजन में संपन्न हुआ। विदाई समारोह के संचालक द्वय फागुन ठाकुर व मंजीत सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विदाई समारोह के मुख्य अतिथि दोनों सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्रीमती जेरमिना एक्का , शा0पूर्व मा 0 शाला चिरईपानी और इरशाद अहमद सिद्दीकी , शा0पूर्व मा 0 शाला लकरापारा रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य एस 0के0 बघेल,प्राचार्य डोमनहिल केएस  तिवारी,प्राचार्य आत्मानंद विद्यालय डी  के उपाध्याय,प्राचार्य कन्या बड़ा बाजार वेदप्रकाश मिश्रा,सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रधानपाठकगण चंद्रिका प्रसाद दुबे,राम प्रसाद सांडिल्य, श्रीमती कृष्णा चक्रवर्ती एवं प्रभारी प्राचार्य बलविंदर सिंह,आयोजक संस्था मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक अभय चतुवेर्दी व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक श्रीमती किरण अमन एवं एक्का की पुत्री मधु एक्का,दामाद निर्मल,पौत्र पौत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वय श्रीमती जेरमिना एक्का और इरशाद सिद्दीकी दोनों सेवानिवृत्त प्रधानपाठकों का स्वागत पुष्प गुच्छ और गुलदस्ता द्वारा विशिष्ट अतिथि गण व उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बेटी और दामाद में गुलदस्ता व माला से स्वागत दोनों का किया। स्वागत की कड़ी में डी 0 के0 उपाध्याय प्राचार्य द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानपाठकों को विदाई शुभकामना संदेश का वाचन कर स्मृति के रूप में सम्मान पत्र भेंट किया।

मंच संचालक मिन्हाजुल हक अंसारी ने दोनों प्रधानपाठकों के शिक्षकीय यात्रा के साथ साथ शिक्षकोत्तर यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे एक पुलिस महकमे से ताल्लुक होते हुए शिक्षा विभाग में नौकरी कर सेवानिवृत्त हुए इरशाद सिद्दीकी जी ,शिक्षकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ साथ स्काउट,साहित्य प्रेमी और दिल से सुंदर कवि भी हैं। कार्यक्रम में व्याख्याता श्रीमती स्वाती दाना, मदन सागर,के0प्रफुल्ल रेड्डी, शांतनु कुर्रे ,प्रधान पाठक फागुन ठाकुर, सत्यवीर शर्मा,जयराम भगत,श्रीमती मटिल्डा टोप्पो,गायत्री चौरसिया,सविता श्रीवास्तव,रोजा बखला ,सुचिता सिंह, शिक्षक श्रीमती नीलम राय, तुलसी दहिया, सिसिलिया मिंज,उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मिन्हाजुल हक अंसारी व्याख्याता डोमनहिल ने किया।आभार प्रदर्शन अभय चतुवेर्दी प्रधान पाठक गोदरीपारा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *