September 24, 2024

खैरागढ़ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी शुरू

0

खैरागढ़

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में राष्ट्र निर्माण में जनपदीय कवियों की भूमिका विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी की शुरूआत 3 फरवरी  से हो गई है। आजादी के अमृत-महोत्सव पर आधारित इस संगोष्ठी में डॉ. पीसी लाल यादव, डॉ. दिनेश चारण, डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि, अरूण निगम, डॉ. गिरजा शंकर गौतम, डॉ. लक्ष्मीकांत चंदेला, बलदाऊराम साहू, डॉ. मधुलता बारा आदि विद्वान वक्ता शामिल हो रहे हैं। इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में अनेक विद्वान शोधार्थियों द्वारा शोध-पत्रों का वाचन किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित इस शोध संगोष्ठी के मुख्य संयोजक हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. राजन यादव हैं। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर मौजूद थीं। उन्होंने इस आयोजन के लिए विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों समेत विश्वविद्यालय परिवार के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर प्रो. डॉ. मृदुला शुक्ला ने स्वागतीय उद्बोधन दिया। शुभारंभ अवसर पर कुलसचिव प्रो. डॉ. आईडी तिवारी, प्रो. डॉ. काशीनाथ तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी) डॉ. देवमाइत मिंज, समस्त अधिष्ठाता समेत विश्वविद्यालय परिवार मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *