यूपी के उरई में गोतस्कारों से हुई पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार
उरई
एसओजी जालौन एवं थाना माधौगढ पुलिस की टीम से रविवार की रात गोकशी के लिए जा रहे ट्रक सवार आरोपितों की मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक आरोपित घायल हो गया। तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसओजी टीम एवं थाना माधौगढ पुलिस द्वारा शनिवार की रात एक बजे थाना माधौगढ क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। तभी बंगरा से भिंड जाने वाले रोड पर ग्राम मिझौना के पास एक ट्रक को चेकिंग हेतु रोका गया ।जिसमें सवार लोगों द्वारा भागने की कोशिश की गयी। तभी ट्रक अनियंत्रित होकर ग्राम गोपालपुरा के पास रोड के किनारे पलट गया।
उसी दौरान ट्रक सवार गो तस्करों एवं जालौन पुलिस में मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में परवेज अख्तर पुत्र अलीम अख्तर निवासी चांदापुर थाना भोगनीपुर कानपुर देहात के पैर में गोली लगी है। उसके दो अन्य साथी सईद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम चांदपुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात व रईस पुत्र अनीस निवासी जलालाबाद थाना भवन जिला शामली को गिरफ्तार किया गया है।
मुठभेड़ में एक आरक्षी भी घायल हुआ है। आरोपितों से ट्रक में 32 गोवंश तथा अवैध शस्त्र एवं कारतूस बरामद किए गए हैं । अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल आरोपित को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।