30 हजार से अधिक नागरिक को स्ट्रीट लाइट का इंतजार, हो रही परेशानी
भोपाल
कोलार तिराहे से लेकर गोल जोड़ तक बनाई जा रही सिक्सलेन रोड का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन बैरागढ़ चीचली से लेकर गोल जोड़ तक बनी कॉलोनी के 30 हजार से अधिक नागरिकों के लिए इन दिनों आवाजाही मुश्किल हो गई है। दरअसल निर्माण कार्य के चलते सड़क को एक तरफ से बंद कर दिया गया है। इस कारण सभी सिंगल रोड से ही आना-जाना कर रहे हैं। इस सड़क पर एक दर्जन से अधिक रहवासी कॉलोनियों है। इसके अलावा कई ग्रामीण क्षेत्र जुड़े हुए हैं। स्थानीय रहवासी बताते हैं कि सिंगल रोड जर्जर है।
सड़क पर दर्जनों छोटे-बड़े गड्ढे हैं। सड़क जगह-जगह से ऊंची-नीची है। सबसे अधिक दिक्कत लोगों को शाम के बाद रात के अंधेरे में होती है। रहवासियों का कहना है कि सड़क बनाना जरूरी है, लेकिन सड़क पर स्ट्रीट लाइट का इंतजाम कर दिया जाए तो लोगों को अंधेरे में आने-जाने में जो दिक्कत होती है, वह नहीं होगी। सूरज ढलते ही सड़क पर अंधेरा पसर जाता है। इससे आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। रात के अंधेरे में सड़क के गड्ढे नजर नहीं आते हैं। वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर रहे हैं। इस संबंध में नगर निगम के कॉल सेंटर में कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। क्षेत्रीय पार्षद से कई बार स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।