कॉरपोरेट लुक में नजर आएगा भोपाल स्टेशन, मंडल ने निजी कंपनियों से मंगाए प्रस्ताव
भोपाल
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर भोपाल रेलवे स्टेशन को कॉरपोरेट लुक दिया जाएगा। डीआरएम कार्यालय ने भोपाल स्टेशन को कारपोरेट लुक देने के लिए निजी कंपनियों से ड्राइंग और डिजाइन आमंत्रित किए हैं। कई निजी कंपनियों ने बाकायदा डीपीआर के साथ भोपाल स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा लुक देने के लिए ड्राइंग और डिजाइन तैयार कर जमा किए हैं। डीआरएम के मुताबिक जल्द ही इनमें से कंपनियों का चयन किया जाएगा। अलग-अलग चरण में भोपाल रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाकर एयरपोर्ट और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जैसा लुक दिये जाने की योजना है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 करोड़ का खर्च आने की संभावना है। भोपाल से इटारसी के बीच तीसरी लाइन बिछाए जाने के लिए 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। निशातपुरा रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। यहां पर प्लेटफार्म बनाकर तैयार कर दिया गया है। यात्री ट्रेनों को यहां पर हॉल्ट देने की तैयारी है। यह स्टेशन के बाद भोपाल रेलवे मिसरोद स्टेशन को डेवलप करने की प्लानिंग पर काम कर रहा है।