भोपाल में वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर ई-सर्विलांस कैमरे लगाने की तैयारी तेज
भोपाल
राजधानी में आबादी वाले इलाकों में बाघ, तेंदुए के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग अब इन स्थायी निगरानी करने के उद्देश्य से काम कर रहा है। बाघ व तेंदुए के जंगल से बाहर निकलते ही वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलेगी। इस आधार पर इन्हें शहर में दाखिल होने से पहले ही वापस जंगल में खदेड़ दिया जाएगा। इस हाईटेक व्यवस्था के लिए कलियासोत इलाके में एक ई-सर्विलांस टॉवर लगाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। यह टॉवर 24 घंटे स्वत: ही काम करेगा। इस पर आधुनिक तकनीकी से लैस सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जो 12 किलोमीटर दूर तक जंगल में अंदर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इनकी जद से होकर जंगल से बाहर निकलने वाले वन्यजीवों की तस्वीरें और वीडियो टॉवर कैद कर लेगा और मैसेज संबंधित अधिकारियों को भेज देगा।
केरवा चौकी परिसर में हैं ई-सर्विलांस कैमरे
शहर के केरवा चौकी परिसर में ई-सर्विलांस टॉवर करीब पांच साल पहले लगाया गया था। यह अधिकतम 14 किलोमीटर दूर तक देख सकता है, लेकिन यह केरवा चौकी परिसर में लगा हुआ है, जो केरवा चौकी से राजधानी के बीच में पड़ने वाले वन क्षेत्रों को कवर नहीं कर पा रहा है।