पहले दिन ग्वालियर में विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुशवाह ने विकास रथ को दिखाई हरी झण्डी
ग्वालियर
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के पहले दिन अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
राज्य मंत्री कुशवाह ने विकास यात्रा के प्रारंभ में भदावाना धाम पहुँच कर गैवूदास जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने ग्वालियर के भदावाना धाम से ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चलने वाले रथ को हरी-झण्डी दिखा कर रवाना किया। राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हर वर्ग के विकास और कल्याण के कार्य किये जा रहे हैं।
राज्य मंत्री कुशवाह ने विकास यात्रा में ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम गुर्री में 88 लाख 94 हजार रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के प्रबुद्धजन को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किये। राज्य मंत्री कुशवाह ने बंजारों का पुरा ग्राम में 2 करोड़ 87 लाख लागत की डामरीकृत सड़क का भूमि-पूजन और 77 लाख रूपये लागत से जल-जीवन मिशन में तैयार पेयजल योजना का लोकार्पण किया। ग्राम बस्तरी में जल-जीवन मिशन में 67 लाख लागत की नल-जल योजना और 22 लाख लागत के अन्य विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में घर-घर नल से जल उपलब्ध कराने के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है।