विमेंस टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी, पाकिस्तान के खिलाफ भारत करेगा आगाज
नई दिल्ली
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 10 फरवरी यानि शुक्रवार से साउथ अफ्रीका में होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान टीम साउथ अफ्रीका श्रीलंका से भिड़ेगी, वहीं भारत अपने अभियान का आगाज 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। विमेंस वर्ल्ड कप 2023 में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। नॉकआउट मैच 23 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे, वहीं फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को केपटाउन में होगा।
दो ग्रुप में बंटी 10 टीमें
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में इस बार दो ग्रुप बनाए गए हैं। इन दोनों ग्रुप में 5-5 टीमों को रखा गया है।
ग्रुप ए- बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका
ग्रुप बी- भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड