तेजनारायण और शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए रचा इतिहास, बाप-बेटे की जोड़ी का वर्ल्ड क्रिकेट में धमाल
नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ बड़ा कारनामा कर दिया है। पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए साथी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट के साथ 221 रनों की नाबाद शातकीय साझेदारी भी की। करियर का पहला शतक जड़ने के बाद तेजनारायण और शिवनारायण की जोड़ी बाप-बेटे की एक खास सूची में अपनी जगह बना चुकी है। वेस्टइंडीज के लिए यह पहली ऐसी बाप-बेटे की जोड़ी बनी है जिसने जिसने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़े हैं। वहीं ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की यह 12वीं जोड़ी बनी है।
टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाली बाप-बेटे की जोड़ी-
लाला-मोहिंदर अमरनाथ (भारत)
क्रिस-स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)
हनीफ-शोएब मोहम्मद (पाकिस्तान)
वॉल्टर-रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड)
इफ्तिखार-मंसूर अली खान पटौदी (इंग्लैंड, भारत)
ज्योफ-शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
नसर-मुदस्सर (पाकिस्तान)
केन-हामिश रदरफोर्ड (न्यूजीलैंड)
विजय-संजय मांजरेकर (भारत)
डेव-डडली नर्स (दक्षिण अफ्रीका)
रॉड-टॉम लाथन (न्यूजीलैंड)
तेजनारायण-शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)
बात मुकाबले की करें तो, बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले के दूसरे दिन भी बारिश ने परेशान किया। बारिश की खलल की वजह से अभी तक पहली पारी के 89 ही ओवर पूरे हो पाए हैं। जिसमें वेस्टइंडीज ने अभी तक बिना विकेट खोए 221 रन बनाए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विंडीज के लिए तेजनारायण और क्रेग ब्रेथवेट ने शतक जड़े। तेजनारायण 101 तो ब्रेथवेट 116 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।