September 25, 2024

घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, निफ्टी 17750 के ऊपर, टाटा स्टील 3% टूटा

0

नई दिल्ली
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच मंगलवार को शेयर बाजार सपाट ढंग से खुले। इस दौरान सेंसेक्स 60,511 और निफ्टी 17790 अंकों के लेवल पर खुला। बाजार में मेटल स्टॉक्स में गिरावट दिख रही है। टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयर में बिकवाली दिख रही है। टाटा स्टील के शेयर शुरुआती कारोबार में तीन प्रतिशत तक टूटे हैं। 
 
घरेलू बाजार में निवेशकों की नजर कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजों और आरबीआई के मौद्रिक समिति के बैठक पर टिकी हुई है। इससे पहले सोमवार को बाजार में कमजोरी दिखी थी। सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले करोबारी दिन आधे-आधे प्रतिशत टूटकर बंद हुए थे। सोमवार को एफआईआई ने 1218.14 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की इससे बीएसई का कुल मार्केट कैप 266.54 करोड़ रह गया।

तिमाही नतीजों में कमजोरी के कारण फिसले टाटा स्टील के शेयर
दिसंबर तिमाही के नतीजों में टाटा स्टील ने आश्चर्यजनक रूप से 2224 करोड़ का कंसोलिडेटेड घाटा दिखाया है। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 9572 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया था। सितंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 1514 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed