November 25, 2024

Tata Nexon5-स्टार सेफ़्टी,जबरदस्त माइलेज, 23 में देश की बेस्ट सेलिंग SUV बनी

0

नईदिल्ली

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट ने बाजार में जो रफ्तार पकड़ी है उसका कोई जवाब नहीं है. ज्यादातर लोग हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान कारों के बजाय किफायती कॉम्पैक्ट SUV कारों को तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में बाजार में वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में कई नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. बीते जनवरी महीने में टाटा मोटर्स की किफायती और देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी मानी जाने वाली Tata Nexon ने सबको पछाड़ते हुए नंबर एक की पोजिशन पर फिर से कब्जा कर लिया है. जनवरी-23 में ये देश की बेस्ट सेलिंग SUV बनी है.

सेल्स चार्ट पर गौर करें तो बीते जनवरी महीने में कंपनी ने Tata Nexon के कुल 15,567 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में बेचे गए 13,816 यूनिट्स के मुकाबले 13% ज्यादा है. वहीं दूसरे पायदान पर Hyundai Creta बनी हुई है, इस एसयूवी के कुल 15,037 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल के इसी महीने के 9,869 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 52% ज्यादा है. हालांकि टाटा नेक्सॉन ने बहुत ही मामूली अंतर से ये बढ़त बनाई है और दोनों SUV की बिक्री के बीच महज कुछ यूनिट्स का ही फासला देखने को मिला है.

जनवरी-23 में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट:

 

क्रमांक मॉडल बिक्री यूनिट्स (जनवरी-23) बिक्री यूनिट्स (जनवरी-22)
1. टाटा नेक्सॉन 15,567 13,816
2. हुंडई क्रेटा 15,037 9,869
3. मारुति ब्रेज़ा 14,359   9,576
4. टाटा पंच 12,006 10,027
5. हुंडई वेन्यू 10,738 11,377

लोगों को क्यों पसंद आ रही है Tata Nexon:

ये कहना गलत नहीं होगा कि, बीते कुछ सालों में टाटा मोटर्स ने अपने व्हीकल स्ट्रैटजी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. ग्राहकों के डिमांड के अनुसार कंपनी ने अपने वाहनों के सेफ्टी फीचर्स और मॉर्डन लुक पर ज्यादा ध्यान दिया है और टाटा नेक्सॉन इसका नतीजा है. कुल 8 ट्रिम, काजिरंगा और डार्क एडिशन में आने वाली इस एसयूवी की कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *