September 25, 2024

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एरॉन फिंच का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान

0

नईदिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी एरॉन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इससे पहले उनकी तरफ से वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लिया जा चुका है. पिछले साल सितंबर में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इस समय ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रहा है. उससे ठीक पहले फिंच के संन्यास ने सभी को हैरान कर दिया है.

फिंच ने अपने करियर में पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे इकलौते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने 76 टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी की.  उन्होंने अपने 103 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 34.28 की औसत से रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 142.5 रहा. साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 76 बॉलों में 172 रन बना एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया था. लेकिन अब फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. भारत के साथ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

अपने संन्यास को लेकर फिंच ने जारी बयान में कहा कि मुझे इस बात का अहसास है कि मैं अब 2024 का टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाऊंगा. ऐसे में ये रिटायरमेंट लेने का सही समय है जिससे टीम अपनी आगे की रणनीति पर काम कर सके. मैं अपने परिवार, पत्नी, टीम, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने पूरे करियर के दौरान सपोर्ट किया. उन फैन्स को भी दिल से शुक्रिया जिन्होंने लगातार अपना सपोर्ट रखा. 2021 में टी20 वर्ल्ड कप जीतना और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीतना मेरे करियर की सबसे खास यादें रहने वाली हैं. इन 12 सालों में अपने देश के लिए खेलना, कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों का सामना करना, ये वो सम्मान है जो हर कोई चाहता है.

 जनवरी 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से, फिंच ने 8,804 रन बनाए, जिसमें 17 वनडे शतक और दो टी20 शतक शामिल हैं। फिंच ने पिछले साल सितंबर में वनडे से संन्यास लिया था, लेकिन उन्होंने टी20 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रखा। हालांकि, फिंच की अगुआई में कंगारू टीम अपने घर में लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी। फिंच ने इसी टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच खेला और 63 रन बनाए। हालांकि, पहले मैच में मिली हार के चलते यह टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची।

साल 2020 में फिंच पुरुषों में टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बने थे। उन्होंने 2018 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 76 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली थी और टी20 में सबसे बड़े निजी स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था। उनकी इस लाजवाब पारी में 10 छक्के और 16 चौके शामिल थे। वहीं, 2013 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में 63 गेंदों में 156 रन बनाए थे। यह उस समय टी20 की सबसे बड़ी पारी थी और फिलहाल तीसरे नंबर पर है।

फिंच ने कहा "टीम की सफलता के लिए आप मैच खेलते हैं और 2021 में पहली बार टी20 विश्व कप और 2015 में घरेलू सरजमीं पर वनडे विश्व कप जीतना दो यादें होंगी जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। 12 साल तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना और कुछ महानतम खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना एक अविश्वसनीय सम्मान रहा है।"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *