November 27, 2024

रोजाना 25 हजार लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे,1.5 किलोमीटर सड़क जर्जर से

0

भोपाल

होशंगाबाद रोड से जाटखेड़ी की तरफ जाने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क से रोजाना 25 हजार से अधिक लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। दरअसल इस सड़क पर छोटे- बड़े मिलाकर अनगिनत कई गड्ढे हैं। आलम यह है कि यहां से पैदल चलने वाले राहगीरों का तक निकलना पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में दो पहिया वाहन चालकों के साथ आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें वाहन चालकों को गंभीर चोट लग रही हैं। अहम बात यह है कि इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अफसार ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह सड़क नगर निगम के अधीन आती है, लेकिन नगर निगम इस तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता पिछले 2 साल से भुगत रही है।

5 बार शिकायत हुई अपडेट: शिकायतकर्ता सुरेश गवानडे ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद 5 बार शिकायत अपडेट हो चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ। हर बार शिकायत को आगे बढ़ा दिया जाता है। अफसरों की उदासीनता के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा।

एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों के रहवासी परेशान
उक्त सड़क से लगी एक दर्जन से अधिक कॉलोनी के रहवासी जर्जर सड़क के कारण 2 साल से परेशान हैं। शनि मंदिर से लेकर रूचि लाइफ स्केप तक सड़क बेहद खराब हो चुकी है। जिसको बनवाने के लिए लोग लंबे समय से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन जिम्मेंदारों के कानों में जूं नहीं रेंग रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *